लड़की की सील टूटी है या नही कैसे चेक करें


100% work लड़की की सील टूटी है या नही कैसे चेक करें

loading...
आज हम बात करेंगे कि लड़की की सील टूटी है या नहीं कैसे पता लगाते हैं अगर आप भी सही में जाना चाहते हैं तो यह पोस्ट यह लेख पूरा पढ़ना जरूरी है लेकिन उससे पहले मैं आप सभी से यह कहना चाहता हूं कि यह लेख किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है बस कुछ गलतफहमियों को दूर करने के लिए यह पोस्ट लिखी है
चलिए बात करते हैं टॉपिक पर कि कैसे जाने लड़की की सील टूटी है या नहीं

क्या वाकई में कोई चेक कर सकता है कि लड़की की सील टूटी है या नहीं सील टूटना यानी गोमानिक होना भी कहा जाता है ऐसी अवस्था जिसमें लड़की ने कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाया हो सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं में विशेष रूप से अविवाहित महिलाओं के लिए निजी जीवन पवित्रता से जुड़े मामले में गोमानिक को बहुत ही महत्व दिया जाता है

गोमानिक किसे कहते हैं

गोमानिक का मतलब होता है कि कोई स्त्री जिसने किसी भी तरह अभी तक किसी के साथ संबंध ना बनाया हो उसे को गोमानिक कहते हैं

गोमानिक गुमानी की अवस्था में परंपरागत रूप से शादी से पहले किसी से संबंध रखना गलत माना गया है और शादी के बाद ही कोई स्त्री किसी एक से संबंध बना सकती है जो उसका पति है उसी को सही माना जाता है

दोस्तों कई बार आपने भी सुना होगा और आम तौर पर इंटरनेट पर देखा और पढ़ा होगा कि एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है और उसका जवाब अधिक लोगों को नहीं मालूम होता और आप के मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा कि हमारी गर्लफ्रेंड या मेरी पत्नी गोमानिक है या नहीं दोस्तों आपके मन में भी यह सवाल दिमाग में घूम रहा होगा कि कैसे जान सकते हैं कि कोई स्त्री गोमानिक है या नहीं


सील टूटना या गोमानिक को लोग फर्स्ट टाइम संबंध बनाने को कहते हैं जिसमें पहली बार संबंध बनाने पर ब्लड या खून से पहचाना जाता है जो कि लोग कहते हैं जो कि बिल्कुल गलत है

बल्कि सच यह है कि लड़की जब फर्स्ट टाइम संबंध बनाती है तो लड़की के अंदर से एक हेमेड नाम की झिल्ली की वजह से वह खून निकलता है जिससे लोग सील टूटने का नाम देते हैं लेकिन कई लड़कियां ऐसी होती है जिनमें यह झिल्ली बचपन से ही नहीं होती लेकिन कुछ लड़कियों में यह दिल्ली बहुत ही कठोर होती है जो कि संबंध बनाने पर भी नहीं टूटती है

हेमेड नाम की झिल्ली कैसे और कब टूटती है


हेमेड नाम की झिल्ली खेल कूद में चलने फिरने और व्यायाम करने से भी टूट जाती है और पहली बार संबंध बनाने से टूट जाती है यह झिल्ली एक बार टूटने के बाद कभी नहीं जुड़ती ना ही कभी पैदा होती है तो दोस्तों इस प्रश्न का सिंपल उत्तर बस यही है कि किसी भी लड़की के बारे में पक्का यकीन के साथ यह नहीं कहा जा सकता कि उसकी सील टूटी है या नहीं या फिर उसकी किसी गलत तरीके से सील टूटी है
loading...